जरूरतमंदों के लिए स्पेशालिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त जाँच एवं सलाह ! 
भाग्यनगर (हैदराबाद), १ ६ फरवरी , २ ० १ ४ : भारत में जिस की आवश्यकता थी, ऐसी इंडिया हेल्थ लाईन अब आरम्भ हो गयी है।  गरीब / मध्यमवर्ग  के / जरूरतमंद आम लोग कई बार पास वाले जी पी डॉक्टर को दिखाने के बाद उन के कहने के बावजूद भी विशेषज्ञ (स्पेशालिस्ट ) डॉक्टर को दिखाने जाते ही नहीं क्यों कि भारत की असीम गरीबी ! उन्हें दर लगता है कि आगे जाँच कराने के खर्चे बहुत होंगे और फिर कुछ गम्भीर बीमारी निकली तो उस के उपचारों का बोझ! कई बार केवल अज्ञान और समय का अभाव इन कारणों से भी आम लोग आगे विशेष जाँच कराने जाते नहीं।  इस कारण जो बीमारी शुरू में उपचार मिलते तो ठीक हो जाती वह भी अधिक गम्भीर हो जाती है, खर्चे बढ़ते हैं, प्राण तक जा सकते हैं और हमारे राष्ट्र के बहुमूल्य कार्य के समय का भी व्यय होता है।
इंडिया हेल्थ  लाईन  का हैदराबाद में उदघाटन करते हुए जाने माने कैंसर सर्जन और विहिंप के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया जी ने कहा, “इंडिया हेल्थ लाईन  अब आम लोगों के लिए ‘भारत के आरोग्य की अमृत धारा  ‘ के रूप में आयी है ! इंडिया हेल्थ लाइन के राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर एक कॉल करने से आम लोगों को स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स की अपॉइंटमेंट दी जायेगी, वे मुफ्त सलाह देकर जाँच कराएंगे। इस हेतु इंडिया हेल्थ लाईन से देश भर से हजारों स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं। उस के आगे खून की जाँच / एक्स रे / एम् आर आई / सी टी स्कान आदि मामूली खर्चे में हो इस हेतु हजारो ऐसे स्पेशालिस्ट केंद्र भी जुड़ चुके हैं ; हजारों अस्पताल आगे के उपचारों के लिए तैयार हैं; हजारों दवा दुकानें / रुग्णवाहिका / रक्तपेढ़ियां आदि भी इंडिया हेल्थ लाईन से जुड़ गए हैं।  अब आम लोगों को स्पेशालिस्ट डॉक्टरों से मिलने में डरने की नौबत नहीं आएगी, समय पर सलाह मिलने से प्राण, समय और खर्चे भी बचेंगे ; भारत का आरोग्य हमारी सभी की जिम्मेदारी है।  बस, इंडिया हेल्थ लाईन के कॉल सेंटर पर एक कॉल कर आगे की सेवायें मिल पायेगी। यह सेवा रोजमर्रा के बुखार , गिरने / कटने से होने वाली रोज की  छोटी जख्में इन के लिए नहीं; इस हेतु आस पास के जी पी डॉक्टर्स बेहतर उपचार देते हैं ; लेकिन उन्ही डॉक्टरों ने अगर आगे स्पेशालिस्ट डॉक्टरों को दिखाने के लिए कहा है और दर, खर्चे इस के कारण यह नहीं हो रहा हो, तो इंडिया हेल्थ लाईन का नंबर मिलाइये ! इस सेवा में कैंसर सर्जन , न्यूरो सर्जन , हड्डी के सर्जन , महिलाओं के स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स, किडनी के स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स , बॉलरों / मानसिक रोग / त्वचा रोग आदि सभी और अन्य अनेक विषयों के स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स जुड़े हैं।  इसीलिए अब ‘स्वस्थ राष्ट्र, सुखमय राष्ट्र ‘! इंडिया हेल्थ लाईन से आम लोग भी सेवा हेतु जुड़ सकते हैं – आय एच एल आरोग्य सेवक बनकर ! इस के लिए मेडिकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं ; इंडिया हेल्थ लाईन कॉल सेंटर।  रोगी / उन  का परिवार और स्पेशालिस्ट डॉक्टर्स इन के साथ समन्वय कराना होगा और इस हेतु इंडिया हेल्थ लाईन ख़ास प्रशिक्षण भी देगी ! भारत को स्वस्थ बनाना हैम सभी का उत्तरदायित्व है।  “

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.