Karnavati April 14: Vishwa Hindu Parishat celebrated Dr BR Ambedkar’s 124th Birth Anniversary at Karnavati today, VHP Chief Dr Pravin Togadia offered floral tributes to the statue of Dr BR Ambedkar. Dr Pravin Togadia addressed on the Life and legacy of Dr BR Ambedkar.
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की मूर्ती का डॉ तोगड़िया ने किया माल्यार्पण,
दोहराया ‘छुआछूत मुक्त भारत’ का संकल्प
कर्णावती, १ ४ अप्रैल, २०१५: “छुआछूत मुक्त भारत” का संकल्प दोहराते हुए विश्व हिन्दू परिषद के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीणभाई तोगड़िया जीने गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद ) में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी माल्यार्पण किया। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी १२५वे महा परिनिर्वाण दिन निमित्त बोलते हुए तोगड़िया जी ने कहा, ” डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी दूरदर्शी थे। इस्लाम सेलेकर भारत में शिक्षा तक अनेक विषयों पर उन्होंने सटीक भाष्य किया है और देश को जागृत करने का प्रयास किया है ।छुआछूत मुक्त भारत के लिए उन्होंने जीवनभर समाज प्रबोधन का कार्य किया। उच्च पदवी लेकर बैरिस्टर बनें आंबेडकरजी चाहते तो विदेश में रहकर करोड़ों रुपये कमा सकते थे, लेकिन उन का मन भारत की सर्वंकष प्रगति में ही लगा रहा। अबआज हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि केवल देश के संविधान के सन्दर्भ में या वर्ष में २ बार मूर्तियों पर माला चढ़ानाया नयी मूर्तियाँ लगवाना इतने तक ही सीमित ना रहते हुए भारत का समाज छुआछूत मुक्त करने में हम सभी लग जाएँ।विश्व हिन्दू परिषद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मिलकर सभी के लिए ‘एक कुँवा (जल स्त्रोत ), एक मंदिर और एकश्मशान ‘ हो यह संकल्प किया है। सभी जाति के हिन्दू एक साथ खाना खाएँ, रोजमर्रा की जिंदगी में सुखदुख में साथ खड़ेरहें इसलिए ‘हिन्दू परिवार मित्र’ यह अभिनव कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें हर हिन्दू परिवार दलित परिवार को अपनापरिवार मित्र बनाता है। अब तक ५००० हिन्दू परिवार मित्र बने हैं और इस वर्ष लक्ष्य कमसे कम १ लाख हिन्दू परिवार मित्रका है। हम सब हिन्दू एक होकर रहेंगे तो देश प्रगति की नयी ऊँचाइयाँ छुएगा।”