Jaipur Rajasthan Feb 19: RSS Sarasanghachalak Mohan Bhagwat to visit Rajasthan tomorrow from February 20 to 24 for 5 days, to attend different events and meetings of the organisation.

IMG_5941

Mohan Bhagwat to attend several organisational meetings at Bharatpur on February 20,21, 22 and 23.

On February 20th, at 2.30pm Mohan Bhagwat to visit Khanava(Roopwas) where he will deliver a lecture in an Intellectual gathering, event organised by Rana Saanga Smruti Samiti. Khanava is the place where historic battle between Rana Saanga and Babar was held. RSS Sarasanghachalak to offer floral tribute to the statue of Rana Sanga at the same venue.

On Sunday Febraury 22nd at 2.30pm RSS Sarasanghachalak to address  a mega gathering of Bharatpur Vibhag named ‘NAV CHAITANYA SANGAM’. On the same day Bhagwat to visit Kishor Mahal where he will offer floral tributes to the statue of Maharaja Soorajmal, the founder of Bharatpur City.

On February 23rd at 10.00am Mohan Bhagwat to inaugurate a ‘Shishu-Bal-Seva Gruh’, a home for orphan Children at Bajhora in Bharatpur City.

On February 24, Mohan Bhagwat to visit Jaipur to attend and address SANT SAMMELAN at Harischandra Mathur Lok Prashikshan Samsthan.

डॉ. भागवत 20 फरवरी से राजस्थान क्षेत्र के प्रवास पर

जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 20 फरवरी से राजस्थान क्षेत्र के प्रवास पर आएंगे। वे 20 से 23 फरवरी तक भरतपुर में क्षेत्र की विभिन्न बैठक में भाग लेंगे। जबकि 24 फरवरी को जयपुर में होने वाले संत समागम में शामिल होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत राजस्थान क्षेत्र के पांच दिवसीय प्रावास पर आ रहे हैं। वे भरतपुर में 20 फरवरी से होने वाली क्षेत्र की विभिन्न बैठकों में रहेंगे और क्षेत्र के विभिन्न श्रेणियों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसी दिन दोपहर 2: 30 बजे जिले के खानवा (रूपवास) में राणा सांगा स्मृति समिति द्वारा आयोजित स्मृति समारोह में अपने विचार व्यक्त करेगें। खानवा में ही राणा सांगा और बाबर के बीच युद्ध हुआ था। यहां पर स्थापित राणा सांगा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

22 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे भरतपुर विभाग के स्वयंसेवकों के नवचेतन्य संगम कार्यक्रम में मोहन भागवत मुख्य वक्ता होगें। इसी दिन सांय 5 बजे किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पहुंचकर भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगें। 23 फरवरी को सुबह 10 बजे भरतपुर के बझेरा स्थित अपना घर में नवनिर्मित शिशु एवं बाल गृह व सेवा गृह का लोकार्पण और आवासीय महिला सदन का भूमि पूजन करेगें।

उन्होनें बताया कि डॉ. भागवत 24 फरवरी को हरिशचंन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान (ओटीएस) आयोजित होने वाले संत समागम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.