
Prahar: The traditional RSS Lathi based Physical Demonstration
New Delhi: दिनांक १६ दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर लाखों स्वयंसेवकों ने प्रहार लगाये | जिसकी संक्षिप्त जानकारी संलग्न है | आप सभी से यहप्रार्थना है की इस वृत्त को अपने प्रान्त के जागरण पत्रिका में अवश्य ही मुद्रित करें |यह कार्यक्रम पूरे देश में केवल १६ तारीख को संपन्न हुआ | विशेष बात यह रही की इसकी समस्त जानकारी 1 ही दिन में एकत्रित कर ली गयी |
