Rakesh Kumar,ji

 Jaisalmer Rajasthan: Senior RSS Pracharak and Akhil Bharatiya Sanghatana Mantri (National Organising secretary) of Seema Jagaran, Sri Rakesh Kumar ji expired today morning in an road accident at Jaisalmer.

Rakesh Kumar,ji
Rakesh Kumar,ji

 Rakesh Kumar was travelling from Jaisalmer to Jodhpur along with Seema Jagaran Parishat’s Bheek Sing. Unfortunately, Bheek Sing also met with serious injuries and later declared dead.

Hails from Ludhiana of Punjab, Rakesh Kumar hads deep insights on border issues of India. He was earlier serving as Prant Pracharak of Jammu and Kashmir. Recently he was given the responsibilityof Seema Jagaran, which is an RSS initiative on border related awareness. Rakesh Kumar was the backbone of the concpet of ‘Sarhad ko Pranam’, a unique event organised in which massive awareness was created about India’s national borders.

The final rites will be held on Friday at Ludhiana’s Village where Rakesh Kumar’s Family members are residing.

सीमा जागरण मंच के राकेश जी का सड़क दुर्घटना नें निधन

जोधपुर. सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राकेश जी और सीमाजन कल्याण समिति जैसलमेर के संगठन मंत्री श्री भीक सिंह जी का गुरुवार 12 जून को पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया.

प्राप्त सूचना के अनुसार राकेश जी जैसलमेर से जोधपुर आ रहे थे. वे गाड़ी की ड्राइवर सीट के बगल में बैठे थे. गाड़ी को श्री भीक सिंह जी चला रहे थे. जैसलमेर से कुछ ही आगे सोडाकोर ग्राम के पास यह पलट गई, जिससे श्री राकेश जी और श्री भीक सिंह जी का दुर्घटनास्थल पर ही देहांत हो गया. गाड़ी में श्री अशोक प्रभाकर जी और प्रदेश संगठन मंत्री नेम सिंह जी भी सवार थे. श्री नेम सिंह जी इस दुर्घटना में घायल हो गये, किंतु अस्पताल में उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

श्री राकेश जी का अंतिम संस्कार शुक्रवार, 13 जून को लुधियाना के पास मंडी अहमदगढ़ में बजरंग अखाड़ा के पास होगा. राकेश कुमार जी की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिये सड़क मार्ग से लुधियाना ले जाया जा रहा है.

1955 में जन्मे श्री राकेश कुमार जी मूलत: लुधियाना के थे. सीमा जागरण मंच (पंजाब में सरहदी लोक सेवा समिति) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सम्भालने से पूर्व वे जम्मू कश्मीर के प्रान्त प्रचारक रहे थे. वे आपात्काल के दौरान सामाजिक जीवन में आये और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने. उन्हें पहले गुरदासपुर का जिला प्रचारक नियुक्त किया गया. इसके बाद वे अमृतसर के विभाग प्रचारक, पंजाब के सह-प्रांत प्रचारक व जम्मू-कश्मीर के प्रांत प्रचारक बने. राकेश कुमार जी अपनी संगठनात्मक कार्य शैली और मृदु व्यवहार के कारण कार्यकर्ताओं के बीच बहुत प्रिय थे. पिछले वर्ष आयोजित सरहद को प्रणाम कार्यक्रम में उनकी महती भूमिका रही थी.

निर्भीक, साहसी और कर्मठ कार्यकर्ता रहे श्री राकेश कुमार को उनके गुणों के कारण उन राज्यों में भेजा गया जो आतंकग्रस्त रहे. देश की सीमाओं पर बढ़ रही विदेशी शक्तियों की गतिविधियों के दृष्टिगत सीमावासियों के जनजागरण का काम उन्हें सौंपा गया. इसी उद्देश्य से प्रवास के लिये वे राजस्थान गये थे.

सीमा जागरण मंच को 1984 में स्थापित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की सीमा की सुरक्षा हेतु सामाजिक चेतना जागृत करना है. वस्तुत: भारत-नेपाल सीमा, भारत-पाक सीमा, भारत-चीन सीमा का सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि सीमा पर सैन्य बल पद स्थापना के पश्चात सीमांत के लोग निश्चिंत हो जाते हैं. सैन्य बल की मर्यादा निर्धारित है तथा सीमांत के निवासियों का एक वर्ग भारत विरोधी ताकतों की सहायता करता है

ಸಂಘದ ಪ್ರಚಾರಕ ರಾಕೇಶಜೀ ರಸ್ತೆ ಅಪಘಾತದಲ್ಲಿ ನಿಧನ

ಜೈಸಲ್‌ಮೇರ್( ರಾಜಸ್ಥಾನ): ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಸ್ವಯಂಸೇವಕ ಸಂಘದ ಹಿರಿಯ ಪ್ರಚಾರಕರು,ಸೀಮಾ ಜಾಗರಣ ವಿಭಾಗದ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಸಂಘಟನಾ ಕಾರ್ಯದರ್ಶಿ ರಾಕೇಶ ಕುಮಾರ ಜೀ ಇಂದು ಮುಂಜಾನೆ ಸಂಭವಿಸಿದ ರಸ್ತೆ ಅಪಘಾತದಲ್ಲಿ ನಿಧನರಾದರು. ಜೈಸಲ್‌ಮೇರ್ ನಿಂದ ಜೋಧಪುರಕ್ಕೆ ಪ್ರಯಾಣಿಸುತ್ತಿದ್ದ ವೇಳೆ ಅವರ ವಾಹನ ಅಪಘಾತಕ್ಕೀಡಾಗಿತ್ತು. ಅವರ ಜೊತೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರಯಾಣಿಸುತ್ತಿದ್ದ ಸೀಮಾ ಕಲ್ಯಾಣ ಪರಿಷತ್ತಿನ ಸಂಘಟನಾ ಕಾರ್ಯದರ್ಶಿ ಭೀಕ್ ಸಿಂಗ್ ಕೂಡ ಸಾವಿಗೀಡಾಗಿದ್ದಾರೆ.

ಮೂಲತಃ ಲುಧಿಯಾನಾದವರಾದ ರಾಕೇಶಜೀ, ಸೀಮಾ ಜಾಗರಣ (ಗಡಿ ಪ್ರದೇಶಗಳ ಬಗ್ಗೆ ಜನಜಾಗರಣ) ವಿಭಾಗದ ಕಾರ್ಯ ಕೈಗೆತ್ತಿಕೊಳ್ಳುವ ಮುನ್ನ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಸ್ವಯಂಸೇವಕ ಸಂಘದ ಜಮ್ಮು ಕಾಶ್ಮೀರ ಪ್ರಾಂತದ ಪ್ರಾಂತ ಪ್ರಚಾರಕರಾಗಿ ಕಾರ್ಯ ನಿರ್ವಹಿಸಿದ್ದರು.

ಕಳೆದ ವರ್ಷ ಅತ್ಯಂತ ಯಶಸ್ವಿಯಾಗಿ ನಡೆದ ಸರಹದ್ ಕೋ ಪ್ರಣಾಮ ಕಾರ್ಯಕ್ರಮದ ಹಿಂದೆ ರಾಕೇಶಜೀ ಅವರ ಯೋಜನೆ ಹಾಗೂ ಶ್ರಮ ಉಲ್ಲೇಖನೀಯ.

ಮೃತರ ಪಾರ್ಥೀವ ಶರೀರವನ್ನು ಲುಧಿಯಾನ ಹತ್ತಿರದ ಸ್ವಗ್ರಾಮಕ್ಕೆ ಸ್ಥಳಾಂತರಿಸಲಾಗಿದ್ದು ಅಂತಿಮ ಗೌರವ ಸಲ್ಲಿಕೆಯ ಬಳಿಕೆ ಶುಕ್ರವಾರದಂದು ಅಂತ್ಯಕ್ರಿಯೆ ನಡೆಯಲಿದೆ.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.