RSS Sarasanghachalak Mohan Bhagwat

Silchar,  January 04, 2013: RSS  Sarasanghachalak Mohan Bhagwat slammed the poor attitude of governments on Border security issue, said  “We’ve been passing through a time when the country’s border is not secure, and people are suffering from insecurity and price rise. There’s seems no rescue from such situation.”

RSS Sarasanghachalak Mohan Bhagwat

He said Hindus taking shelter in India from Bangladesh and Pakistan can’t be called infiltrators. “Hindus should always be treated on humanitarian ground. They can’t become ‘doubtful’ voters. Many Hindus from Pakistan who took shelter in India were granted citizenship. This should be done in case of Hindus who came to India from neighbouring Bangladesh as well,” the RSS leader said.

Mohan Bhagwat was Addressing a citizens’ meet here on Jan 1, Tuesday during his four-day visit to Silchar.

On Assam, Bhagwat said illegal infiltrators from Bangladesh are now in a position to dictate the politics of the state. He said such elements have been sneaking in through a porous international border, threatening the security and integrity of India. But, the RSS chief said, Assam would never become another Kashmir.

Answering to a question, raised by a participant in the interactive programme, Sarasanghachalak of RSS Mohan Bhagwat also criticized the ‘Western’ lifestyle of people in urban areas and said, that crimes inlucding rape is prevalent mainly in cities where Indians are deeply influenced by western values and not by rural India (Bharat).

” Besides new legislations, Indian ethos and attitude towards women should be revisited in the context of ancient Indian values,” Bhagwat said.

The RSS, he said, was for stringent laws against rape and would welcome new legislation on sex crimes and favour capital punishment for those convicted of rape.

Saying that the RSS backed the chorus across the country demanding death penalty for those responsible for the December 16 gang rape of 23-year-old Nirbhaya, who died on December 29, Bhagwat said this needed to be backed by stringent laws. He also slammed the government for applying force against the protesters at Delhi’s Vijay Chowk. (Inputs from TOI)

*************************************************

As few Media/Journalists distorted the statements of Mohan Bhagwat,  RSS senior functionary Ram Madhav said, “The statement should be taken in the right prospective. He has condemned the heinous crime and said that if necessary people who are involved in such kind of act should be hanged to death. He said that in Bhartiya tradition, we have great respect for women and if we go away from the Bhartiya tradition of respecting woman, one will end up in indulging in such criminal acts. There is no need to give other interpretations to his statement.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के कथित वक्तव्य पर मीडिया में बड़ा विवाद चल रहा है। वास्तव में डा. भागवत ने क्या कहा यह जानने का प्रयास  किया। फलस्वरूप जिस कार्यक्रम में डा.भागवत का वह कथित वक्तव्य आया उस कार्यक्रम का वीडियो रिकार्डिंग  प्राप्त हुआ।

 असम के सिल्चर में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ हुए वार्तालाप कार्यक्रम में उपस्थित एक सज्जन ने डा. भागवत से प्रश्न पूछा, ‘‘ये जो इंडिया में आजकल जो अट्रॉसिटीज अगेन्स्ट विमेन, रेप्स, मॉलेस्टेशन बढ़ रहे है, इनमें हिंदुओंपर ज्यादा अत्याचार होते दिख रहे है। यह हिन्दुओंका मानोबल नष्ट करने का प्रयास लग रहा है। इसके संदर्भ में आपके क्या विचार हैं?’’

इस प्रश्न के उत्तर में डा. भागवत ने कहा – ‘‘इंडिया में जो यह घट रहा है, बढ़ रहा है वह बहुत खतरनाक और अश्लाघ्य है। लेकिन ये भारत में नहीं है। यह इंडिया में है। जहां इंडिया नहीं है, केवल भारत है वहां ये बातें नही होती, आज भी। जिसने भारत से नाता तोड़ा उसका यह हुआ। क्योंकि यह होने के पीछे अनेक कारण हैं। उसमें एक प्रमुख कारण यह भी है कि हम मानवता को भूल गये, संस्कारों को भूल गये। मानवता, संस्कार पुस्तकों से नहीं आते, परंपरा से आते हैं। लालन-पालन से मिलते हैं, परिवार से मिलते है, परिवार में हम क्या सिखाते है उससे मिलते हैं।

पारिवारिक संस्कारोंकी आवश्यकता

दुनिया की महिला की तरफ देखने की दृष्टि वास्तव में क्या है?दिखता है की, महिला पुरुष के लिए भोगवस्तु है। किन्तु वे ऐसा बोलेंगे नहीं। बोलेंगे तो बवाल हो जाएगा। किन्तु मूल में जा कर आप अध्ययन करेंगे तो महिला उपभोग के लिए है, ऐसा ही व्यवहार रहता है। वह एक स्वतंत्र प्राणी है, इसलिए उसे समानता दी जाती है। किन्तु भाव वही उपभोग वाला होता है। हमारे यहां ऐसा नहीं है। हम कहते हैं  कि  महिला  जगज्जननी है। कन्याभोजन होता है हमारे यहां, क्योंकि वह जगज्जननी है। आज भी उत्तर भारत में कन्याओंको पैर छूने नहीं देते, क्योंकि वह जगज्जननी का रूप है। उल्टे उनके पैर छुए जाते हैं। बड़े-बड़े नेता भी ऐसा करते हैं। उनके सामने कोई नमस्कार करने आए तो मना कर देते हैं,स्वयं झुक कर नमस्कार करते हैं। वो हिंदुत्त्ववादी नहीं है। फिर भी ऐसा करते हैं। क्योंकि यह परिवार के संस्कार हैं। अब यह संस्कार  आज के तथाकथित एफ्लुएन्ट परिवार में नहीं हैं। वहां तो करिअरिझम है। पैसा कमाओ, पैसा कमाओ। बाकी किसी चीज से कोई लेना-देना नहीं।

शिक्षा में मानवता के संस्कार होने आवश्यक

शिक्षा से इन संस्कारों को बाहर करने की होड़ चली है। शिक्षा व्यक्ति को सुसंस्कृत बनाने के लिए होती है। किन्तु आजकल ऐसा नहीं दिखता। शिक्षा मानवत्त्व से देवत्त्व की ओर ले जाने वाली होनी चाहिए। किन्तु ऐसी शिक्षा लगभग शिक्षा संस्थानों से हटा दी गई है। समाज में बड़े लोगों को जो आदर्श रखने चाहिए वो आदर्श आज नहीं रखे जाते। उसको ठीक किया जाना चाहिए। कड़ा कानून बिलकुल होना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है। कड़ी सजा दोषियों को होनी ही चाहिए। इसमें कोई दो राय नही है। फांसी की होती है तो हो। विद्वान लोग विचार करे और तय करे। लेकिन केवल कानूनों और सजा के प्रावधानों से नहीं बनती बात। ट्रॅफिक के लिए कानून है मगर क्या स्थिति होती है?जब तक पुलिस होती है, तब तक कानून मानते है। कभी-कभी तो पुलिस के होनेपर भी नहीं मानते।जितना बड़ा शहर और जितने अधिक संपन्न व सुशिक्षित लोग उतने ज्यादा ट्रॅफिक के नियम तोड़े जाते हैं। मैं कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। केवल ऑब्जर्व कर रहा हूं। मैं विमान में बैठा था। पास में एक सज्जन बैठे थे। मोबाइल पर बात कर रहे थे। विमान का दरवाजा बन्द हुआ। किन्तु उनकी बात बन्द नहीं हुई। एअर होस्टेस चार बार बात बन्द करने के लिए कह गई। इनके लगातार फोन काल आ रहे थे। अबकी बार एअरहोस्टेस को आते हुए देख वे भड़क उठे और कहने लगे, ‘२८ इंजिनिअरिंग संस्थानोंमें डिसिप्लिन रखने का जिम्मा मेरे उपर है, और आप मुझे डिसिप्लिन सिखा रही है! ’अब अगर २८ संस्थाओं में डिसिप्लिन रखने की जिम्मेदारी जिस पर है, वह एरोप्लेन में दी जानेवाली सामान्य सूचनाओं का पालन नहीं करता तो उसे हम क्या कहे?इसके विपरीत हमारे वनवासी क्षेत्रों में चले जाएं। जहां अनपढ लोग हैं, गरीब लोग हैं। उनके घर का वातावरण देखो। कितना आनन्द होता है। कोई खतरा नहीं। बहुत सभ्य, बहुत सुशील। (वहां परंपरा, परिवार की शिक्षा कायम है। शहरों में) शिक्षा का मनुष्यत्त्व से नाता हमने तोड़ दिया इसीलिए ऐसा होता है।

बिना संस्कार कानून असरदार नहीं

कानून और व्यवस्था अगर चलनी है, उसके लिए मनुष्य पापभीरू होना है, तो उसके लिए संस्कारोंका होना जरूरी है। अपने संस्कृति के संस्कारों को हमें जल्द जीवित करना पड़ेगा। शिक्षा में कर लेंगे  तो परिस्थिति बदल पाएंगे। तब तक के लिए कड़े कानून, कड़ी सजाएं आवश्यक है।  दण्ड हमेशा होना चाहिए शासन के हाथों में और वह ठीक दिशा में चलना चाहिए। वह इन सबका प्रोटेस्ट करने वालों पर नहीं चलना चहिए। उसके लिए उनका संस्कार भी आवश्यक है। वो वातावरण से मिलता है। पर वो भी आज नहीं है। हम यह करें तो इस समस्या का समाधान पा सकते हैं।

मातृशक्ति है भोगवस्तु नहीं

हमारी महिलाओं की ओर देखने की दृष्टि वे मातृशक्ति है यही है। वे भोगवस्तु नहीं,देवी हैं। प्रकृति की निर्मात्री है। हम सब लोगों की चेतना की प्रेरक शक्ति है और हमारे लिए सबकुछ देनेवाली माता है। यह दृष्टि जब तक हम सबमें लाते नहीं तब तक ये बातें रुकेगी नहीं। केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा। वो होना चाहिए किन्तु उसके साथ संस्कार भी होने चाहिए।’’

2 thoughts on “‘Besides new legislations, Indian ethos and attitude towards women should be revisited’: RSS Chief

  1. I respect the works of RSS .I’m indeed from a RSS family too. But i do disagree with the comment that its the western lyf is to be blamed ,’coz this sort of injustices were done to women every were and every time,but now women started fighting back they started responding that’s y everyone know about it . I believe that modern education is reminding women about their forgoten strength..

  2. I concur with the views of The Sarsanghachalak on this issue.Hindu Ethos gives a high position to women and those who are well versed in vedic hymns,puraanaas and epics will be well aware of this fact.The Devi sookthams in the vedas,Devi Maahaathmyam which is also named as Durga Sapthasathi and Devi Bhaagavatham will testify this fact.It is only the western and Arabic culture which brought into the mind of this community that women are for “BHOGAM”.Now, the entire universe is harvesting bitter fruits of this ideology.Women in all forms should ge respected is the quintessence of these scriptures.It is the lack of this education which causes these evil deeds.So.This thing has tobe added in the school curriculam from beginning to end.Deterrent punishment is a must for all law breakers especially who misbehave brutally with women.This is the essence of His opinion in this regard.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.