Manoj Verma is new chief of Bajrang Dal, Shyam Parande Joint Gen Sec of VHP
New Delhi. January 04, 2017. Shri Manoj Verma is declared as new chief (National Convener) of Bajrang Dal and Shri Sohan Singh Solanki of Madhya Pradesh will now be the Co-convener of this youth wing of Vishwa Hindu Parishad(VHP). The int’l secretary General Shri Champat Rai also declared Shri Milind Parande as new joint general secretary of VHP.
Detailing about some new appointments made in the last session of the National meet of Board of Trustees & Managing Committee of Vishwa Hindu Parishad, its national spokesperson shri Vinod Bansal said that shri Manoj Verma was looking after the responsibilities of National Co-Convener. Even after the clear terror threats & administrative challenges, his constant efforts succeeded in reviving the Baba Budha Amaranath Yatra in terror hit boarder district Punchch of Jammu & Kashmir. He was national head of Bajarang Dal training camps & organising secretary of ABVP in many states prior to his entry into Bajrang Dal in 2009. Shri Milind Parande of Nagpur was presently looking after the responsibilities of the central secretary of VHP, shri Bansal added.
This meet was held on 29-31 of Dec in Maa Umiya Dham ashram near Nagpur in Maharashtra.
नई दिल्ली। जनवरी 04, 2017. युवकों में व्यापक जन-जागरण हेतु विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल में व्यापक फेर बदल किया गया है. जहां एक ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक व अभी तक सह-संयोजक रहे श्री मनोज वर्मा को बजरंग दल का प्रमुख यानी राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है वहीं, मध्य प्रदेश निवासी श्री सोहन सिंह को दल का राष्ट्रीय सह-संयोजक बनाया गया है.
कुछ और प्रमुख घोषणाओं का व्योरा देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने बताया कि गत सप्ताह नागपुर में संपन्न हुई विहिप के प्रन्यासी मंडल तथा प्रवंध समिति की बैठक में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री श्री चम्पत राय ने नागपुर के श्री मिलिंद परांडे को विहिप के संयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी भी दी. जहां श्री परांडे इससे पूर्व विहिप के केन्द्रीय मंत्री के रूप में काम देख रहे थे वहीँ श्री मनोज वर्मा बजरंग दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख सहित अनेक दायित्वों पर सेवाएं दे चुके हैं. जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती पूंछ जिले में आतंकवादियों तथा स्थानीय प्रशासन की तमाम चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए बजरंग दल द्वारा बाबा बुढा अमरनाथ की यात्रा का गत अनेक वर्षों से सफल संचालन का विशेष श्रेय भी उन्हीं को जाता है.