New Delhi- March 6, 2013: Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal (Delhi State) today held a protest at Jantar Mantar in New Delhi against the recent atrocities on Bangladeshi Hindus. Hundreds of workers of VHP & Bajrang Dal held a strong protest and demanded security for Bangladeshi Hindus life and property.
Addressing the protestors advocate Prakash Sharma, national spokesperson-VHP said that minority Hindus are being targeted by Islamic fundamentalist elements in different areas of Noakhali, Chittagong, Barisal, Bagerhat and Gazipur but the governments & Human right groups are kept mum. He demanded relief camps by BSF in Border area for the safety and security of those approaching our borders and rehabilitation of those displaced inside Bangladesh.
According to shri Vinod Bansal, the media chief of VHP Delhi A memorandum to this effect has been given to the president of Bharat under a copy to the same to the President of Bangladesh, International commission for Human rights and the ministry of external affairs, government of Bharat for immediate action.
Many Office Bearers of VHP including the State Vice Persident Brij Mohan Sethi, Ujagar Singh & Jagannath Bansal, Gen Secretary Satyendra MOhan, secretary Rampal Singh, organising secretary Karuna Prakash, state Bajarang Dal chief Shiv Kumar, state Durga Vahini chief Sanjana Chaudhary and many others addressed the gathering. All presents pray to the god for the departed souls and early recovery of those got injuries.
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमलों के विरुद्ध विहिप का प्रदर्शन
बांग्ला दूतावास व मानवाधिकार आयोग को भी दिया ज्ञापन
नई दिल्ली मार्च 6, 2013. पडौसी देश बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर लगातार हो रहे प्रहारों से छुब्द विश्व हिन्दू परिषद ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर जम कर प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट प्रकाश शर्मा ने कहा कि हिन्दूओं पर हमलों की बात आते ही आखिर हमारी सरकारें आंख व कान मूंद कर क्यों बैठ जाती हैं। बडे पैमाने पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले हुए और हजारों हिन्दू वहां से पलायन को मजबूर हैं किन्तु बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है कि हमारे राष्ट्रपति महोदय की तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा कल ही समाप्त हुई है और वे भी इस गंभीर विषय पर मौन रहे।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि ज्ञापन की प्रति भारत में बांग्लादेशी दूतावास व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ विदेश मंत्रालय को भी भेजी गई है जिससे पीडित हिन्दुओं को अविलम्ब न्याय दिलाया जा सके और वे सुरक्षित जीवन जी सकें। उन्होंने यह भी बताया कि कल सुबह भी हमने महामहिम को एक अत्यावश्यक पत्र भेज कर अपनी यात्रा के दौरान ही यह मुद्दा बांग्लादेशी सरकार के समक्ष उठाने हेतु निवेदन किया था किन्तु लगता है शायद व्यस्तता के चलते वे भी हिन्दूओं की सुरक्षा से जुडे इस मुद्दे को वहां की सरकार के समक्ष नहीं रख सके। हमें विश्वास है कि अब वे इस सम्बन्ध में तुरन्त कोई ठोस कदम अवश्य उठाएंगे।
बडी संख्या में एकत्र विहिप बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं सम्बोधित
करते हुए विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन व बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार ने भी केन्द्र सरकार व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चेताया कि वह हिन्दुओं को जिहादी कसाईओं का आसान ग्रास बनने से बचाए। बंग्लादेश में हिन्दू बुरी तरह से पीडित हैं, मन्दिरों व हिन्दू घरों को तोडा व जलाया जा रहा है। भारत सरकार इस बात को सुनिश्चित करे कि बंग्लादेश की धरती पर हो रहे जिहादियों के नंगे नाच को रोका जाए और जो लोग वहां से पलायन को मजबूर है उन्हे सीमा पर ही सीमा सुरक्षा बल के शिविरों के द्वारा सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। विहिप ने मांग की कि भारत सरकार इस सम्बन्ध में तुरंत यथोचित कार्यवाही करे तथा विश्व भर के मानवाधिकार संगठन अपना मौन तोड़ कर पीड़ित हिन्दुओं की रक्षार्थ आगे आएं।
प्रदर्शनकारियों को विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सेठी, सरदार उजागर सिंह व जगन्नाथ बंसल, मंत्री राम पाल सिंह, संगठन मंत्री करुणा प्रकाश, दुर्गा वाहिनी संयोजिका संजना चौधरी, सह मीडिया प्रमुख श्री मनीष राय, बजरंग दल के नीरज दोनेरिया व दीपक सिंह, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चे के कार्याध्यक्ष संदीप आहूजा तथा हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। सभी ने मारे गए हिन्दुओं को श्रद्धांजलि व हताहतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रभु से कामना भी की।
भवदीय