Dr PravinTogadia speaks at Nanded, Jan-21-2013

Dr Togadia’s 6 Questions to all political parties

Nanded, January 21, 2013: Taking a jibe at the Union Home Minister’s claim of ‘Hindu Terrorism’. Dr Pravin Togadia, VHP International Working President asked 6 Questions:

Dr PravinTogadia speaks at Nanded, Jan-21-2013
Dr PravinTogadia speaks at Nanded, Jan-21-2013
  1. Who gave any political party or its representative any right – legal or constitutional – to term Hindus as Terrorist by using the term in public as ‘Hindu Terrorism’ & thereby hurting all Hindus’ sentiment?
  2. In many cases of Jehadi terrorism, many political parties’ workers have been arrested / convicted. E.g. In Mumbai 1993 serial blasts, Congress MP’s brother Sanjay Datt is a convict with appeal pending in upper court; in another Mumbai blast Youth Congress worker has been arrested; some from SP & some from other parties have been arrested. The cases are subjudice or under investigation. Why shouldn’t their political parties be termed as promoting “Islamic Terror’? Targeting Hindus & Sangh dirty politics by Congress.
  3. The statement made by the Union Home Minister has been made while he still is the sitting Home Minister with power. Many cases of terrorism are under investigation or subjudice. He saying, ‘Many innocent Muslim Youth have been wrongly arrested in terrorism cases. BJP, RSS in their training camps promote Hindu Terrorism’ is a serious proclamation by the constitutional authority that is Home Minister. This surely influences Judiciary & the investigating agencies thereby depriving arrested Hindus a free & fair trial as promised by Bharat’s Constitution & also putting all Hindus in danger of getting implicated in any such cases or even killed by the other religion people with blessings from the Home Minister. The question is: Why should the Hon’ble Supreme Court not take suo moto note of this obvious violation of constitutional right of Hindus?
  4. Hindus have been contributing to the nation’s safety & security for ages. Now they are in majority in Bharat’s Army, police, CISF, BSF & other security forces. They give their lives for the nation. Recently Soldiers Hemraj & Sudhakar Sing ji were brutally killed, one of them beheaded by Pakistan. Rather than taking stern measures on Pakistan & Bangla Desh, the Govt is busy terming Hindus ‘Terrorists’! What action the Govt would take on the person who has demoralized all Hindus in the security agencies by saying such things?
  5. In many Jehadi attack cases, police from various states put their own lives to danger; the Govt pleaders too are at risk of their lives for making cases like 26/11 so tight that Kasab had to be hanged whereas Afzal Guru hanging is pending. All the while family members of the arrested Jehadis keep claiming innocence of their kin. Now with the HM statement, police investigating the matters will all the time be scared of being targeted by such family members. Who gave the right to the ruling party at the center to side the logic given by jehadi organizations by specifically terming “Minority youth innocent’ & ‘Hindus Terrorists’?
  6. The final question: What action will the Hon’ble Supreme Court take on such a blatant violation of constitution by the ruling political party?

Dr Togadia further said, “Congress has always been anti-Hindu. Now they are using the power to implicate Hindus in terrorism to appease their Muslim vote bank & therefore obviously, Jehadi Hafiz Sayeed congratulates the party for persecuting Hindus. The issue is insulting 100 Crore Hindus by terming them Terrorists. Hindus will never forgive the political parties who any which ways persecute them implicating them in terrorism cases be it the central Govt or any state Govt.”  Dr Togadia said that he would soon release the list of the so called cases given to NIA by various state Govts who purposely want to implicate Hindus in terror cases.

_________________________ 

प्रेस विज्ञप्ति: डॉ प्रवीण तोगड़िया

हिंदुओं को और संघ को आतंकवादी कहने वाले हर राजनीतिक व्यक्ति और पक्ष से डॉ तोगड़िया के ६ अहम् सवाल 
नांदेड, २१ जनवरी, २०१३
भारत के गृहमंत्री जी ने हिंदुओं को और संघ को आतंकी, आतंकवादी ट्रेनिंग केम्प चलानेवाले कहा और मुस्लिम युवकों को मासूम और बेगुनाह कहा उस पर इस विषय को आगे ले जाते हुए विश्व हिंदू परिषद् के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया जी ने ६ अहम् सवाल किये हैं:
१. किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पक्ष के और देश के संवैधानिक पद पर बैठे हुए मंत्री जी को या पक्ष को यह अधिकार किसने दिया कि भारत के हिंदुओं को और हिंदू संघटनों को वे आतंकी कहें? हिंदुओं का अपमान करने का और उन की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी मंत्री जी को कौन से संविधान ने दिया?
२. कई राजनीतिक पक्षों के कार्यकर्ता जेहादी आतंकवाद में लिप्त पाए गए हैं. १९९३ के श्रेणीबद्ध विस्फोटों का मुख्य गुनाहगार दावूद इब्राहिम पाकिस्तान में है, किंतु उन विस्फोटों के लिए कांग्रेस की महिला सांसद के भाई गुनाहगार करार दिए गए हैं और उपरी न्यायालय में उन का अपील चल रहा है; मुंबई में ही हुए दुसरे विस्फोटों में शहर युवा कांग्रेस का अधिकारी गिरफ्तार हुआ है; समाजवादी पक्ष के कार्यकर्ता हो या अन्य कुछ पक्षों के, जेहादी हमले में पकड़ें गए हैं. ऐसे में उन पक्षों को संपूर्ण जेहादी, इस्लामी आतंकी करार क्यों न दिया जाय? कुछ हिंदू (वे भी विद्वेष से और मुसलमानों को मुक्त करने के लिए पोलिस पर दबाव डालकर) आतंकवाद में गिरफ्तार किये गए इसलिए संघटनों को और संपूर्ण हिंदू धर्म को आतंकी कहने पर गृहमंत्री और उन का पक्ष (एवं अन्य कई पक्ष और नेता) तुले  हैं तो उन के पक्षों को भी यही न्याय क्यों न लगे?
३. गृहमंत्री जी ने मुसलमान युवकों को बेगुनाह और हिंदुओं को आतंकी तब कहा है जब वे भारत के संवैधानिक महत्त्व के पद पर बैठे हैं. कई विस्फोटों के मुकदमें और कईयों का तपास जारी  हैं. ऐसे में इतने महत्त्व के पद पर बैठे मंत्री जी ने एक धार्मिक वर्ग को ‘क्लीन चिट’ देना और हिंदुओं को आतंकी कह गुनाहगार ठहराना यह न्यायपालिका और तपास यंत्रणाओं पर दबाव डालना ही है. यह गैरकानूनी एवं असंवैधानिक है और इन के कारण हिंदुओं को ‘फ्री एंड फेअर’ न्याय नहीं मिलेगा और उन के मानवी अधिकारों को कुचला  जाएगा, जो आज भी हो रहा है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय गृहमंत्री जी के इस गैर कानूनी कारनामे का अपने आप संज्ञान लेकर उन पर कारवाही क्यों न करें?
४. भारत की सुरक्षा अबाधित रखने में हिंदुओं का सदियों से योगदान रहा है. आज भी भारत की सेना, पोलिस और अन्य सुरक्षा सेवाओं में बहुसंख्य हिंदू हैं. गत १० वर्षों में २०,००० हिंदू जवानों ने अपने प्राण जेहादी हमलेमें, पाकी हमलेमें गँवायें हैं. पाकी आय एस आय की मदद से चल रहें  माओवादियों के हाथों हजारों हिंदू जवान मारे गए हैं. अभी अभी हमारी सेना के २ शूर युवक जवान बर्बरता से पाक ने सीमा पर मार डाले हैं. उन का सर काटा हैं.  पाकिस्तान पर या बांगलादेशी घूसपेठियों पर कारवाही करने की जगह हिंदुओं को ही आतंकी करार देते हुए भारत के शूर हिंदू जवानों के मनोबल पर गृहमंत्री जी ने कठोर आघात किया है. उन का पक्ष भारत की सेना, पोलिस में तैनात हिंदू जवानों  की माफ़ी क्यों न माँगे?
५) कई राज्यों में हुए जेहादी हमले का  तपास और फिर न्यायालयीन कारवाही में उन राज्यों के पोलिस और सरकारी वकील अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं. इसीलिए मुंबई २६/११ हमले के लिए कसाब को फाँसी देना संभव हुआ. जिन जिहादियों को पोलिस ने गिरफ्तार किया हैं या जिन्हें सजा भी हुयी हैं, उन के रिश्तेदार रस्ते पर आकर ‘मेरे बेटा बेकसूर, मेरा पति बेकसूर, मेरी बेटी बेकसूर’ कहते रहते हैं; उन के पीछे जमात के संघटन भी खड़े रहकर दबाव डालते रहते हैं; उन के लिए दुनिया भर के मुसलमान, हाफिज सईद जैसे भारत के गुनाहगार अभियान चलाते हैं, ऐसे में भारत के गृहमंत्री  भी यह कहें कि मुसलमान युवक बेगुनाह और हिंदू आतंकी, तो जिहादियों के और उन के रिश्तेदारों के एवं उन के पीछे खड़े भारत के / पाकिस्तान के संघटनों के हौसले बुलंद होंगे, भारत की पोलिस निष्पक्ष रीति से तपास ही नहीं कर पाएगी और भारत की न्यायव्यवस्था निष्पक्ष न्याय ही नहीं दे पाएगी. बहुसंख्य हिंदुओं को आतंकी  कहकर जेहादी कुतर्क को आगे ले जाने के लिए और पोलिस, वकील इन की जान को धोखा निर्माण करने के लिए गृहमंत्री और उन का पक्ष भारत से माफ़ी क्यों न माँगे?
६. अंतिम प्रश्न: भारत के संविधान को राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुचलने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय अब गृहमंत्री जी पर क्या कारवाही करेंगे? नहीं तो हिंदुओं को ही अपने सम्मान और मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायालयों में दौड़ना पड़ेगा?
डॉ तोगड़िया ने आगे कहा, ‘कांग्रेस पहले से ही हिंदू विरोधी, संघ जैसे राष्ट्रवादी संघटनों की विरोधी  रही है. अब मुसलमानों के मतों के लिए हिंदुओं को आतंकी कहने तक वे चले गए हैं. ऐसे में भारत का हिंदू क्यों उन का साथ दें? भारत के कई राज्यों ने मुस्लिम मतों के लिए तो कई राज्यों ने स्वयं को सेक्युलर दिखाने के लिए जेहादी विस्फोटों के केसेस केन्द्रीय संस्था एन आय ए को सौंपें हैं जिन्होंने हिंदू साधू-संतों को, हिंदू युवकों को, हिंदू संघटनों को जान बूझकर ऐसे  आतंकी केसों में फँसाया हैं, जिन में उन्हीं राज्यों की पोलिस ने अच्छा तपास कर मुसलमान युवकों को गिरफ्तार किया था, कई केसेस में चार्जशीट हुए थे. केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों की इस नीति से हिंदुओं पर अन्याय तो हो ही रहा है लेकिन भारत बढती गति से जेहादी सोच का शिकार हो रहा है जहाँ हिंदू असुरक्षित हैं. हिंदुओं को अब एक होकर इस का लोकतांत्रिक जवाब अपने मतोंके द्वारा देना होगा.”
डॉ तोगड़िया ने कहा कि वे जल्द ही उन सभी राज्यों के और केंद्र के केसेस की जानकारी देंगे जो मुसलमानों को खुश करने के लिए एन आय ए को सौंपे गए हैं जिन में जानबूझकर हिंदुओं को पकड़ा गया है और उन पर  अमानवीय अत्याचार किये जा रहे हैं ताकि वे अन्य हिंदुओं के और हिंदू संघटनों के नाम लें जो वास्तव में केवल समाज सेवा का और प्रबोधन का कार्य कर रहे हैं.

2 thoughts on “Slamming HM Shinde on his remarks; VHP Vhief Togadia ask 6 Questions to Political Parties

  1. ना कभी सरहद पार की,
    ना कोई आतंकी प्रशिक्षण लिया,
    ना कभी भारत विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुए,
    न कभी देश विरोधी नारे लगाये,
    ना कभी हाथ में हथियार रहे,
    ना कभी सशत्र सत्ता परिवर्तन की चाह रही,
    ना कभी राष्ट्रीय संपत्ति जलाई,
    ना कभी राष्ट्र-ध्वज का अपमान किया,

    फिर हमें “भगवा आतंकी” किसने और क्यों बता दिया ???

    शिंदे साहेब (?), सच-सच बताना। आप सिर्फ बातें ही “दोगली” करते हो या आपकी नस्ल भी दोगली है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.