सुलतानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आज यहॉं कहा कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है। जिसको रोकने के लिए तमाम विरोधी शक्तियां सामने आ रही हैं। यह वह शक्तियां हैं जिन्हें उजाला पसंद नही हैं।


सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर, सुलतानपुर के परिसर में आयोजित संघ के पूर्वी उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के स्वयंसेवको के संघ शिक्षा वर्ग – द्वितीय वर्ष (सामान्य व विशेष) के समापन अवसर पर श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि देश में दाम्पत्य जीवन को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। भारत का दाम्पत्य जीवन अच्छा रहा तभी यह सुरक्षित रह सका। उन्होंने कहां की देश के नवीन पीढ़ी को अपने देश के इतिहास संस्कृति और विरासत से परिचित कराने की भी जरूरत है जिस से प्रेरणा लेकर वह व्यक्तित्व निर्माण में योगदान दे सकें। भारत के इस मिट्टी में जन्मे सभी संत संप्रदाय के लोगों, सभी साधु संतों ने यही कहा है कि मनुष्य ठीक होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सपना है कि देशभक्ति से ओतप्रोत समाज के लोग भारत के आध्यात्मिक चिंतन, जीवन मूल्यों की संस्कृति के आधार पर व्यक्तित्व निर्माण करें। कोई भी राष्ट्र कितने भी प्राकृतिक संसाधन से संपन्न हो, उनके प्राचीन इतिहास कितने भी भव्य हो, वहां के समाज में रहने वाले व्यक्ति में सेवाभाव नहीं है तो वह उन्नति नहीं कर सकता है। इसलिए एक एक व्यक्ति के अंदर जीवन के उद्देश्य को लेकर अपने जीवन के आचरण, व्यवहार में उन मूल्यों को कैसे उतारना चाहिए यह व्यक्ति निर्माण के कार्य संघ ने अपने कार्य के रूप में हाथ में लिया है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुलतानपुर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के महासचिव सरदार सुदीप पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक क्षेत्र में सब काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन है या देश दुनिया के लोगों में राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाता रहता है। इससे पहले राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वज अवरोहित हुआ और सामूहिक संघ प्रार्थना के साथ ध्वज प्रणाम हुआ। इस वर्ग में पिछले 21 मई से प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रषिक्षार्थियों ने सामूहिक रूप से शारीरिक प्रदर्शन अन्तर्गत प्रत्युत्प्रचलनम्, प्रदक्षिणा संचलन, सामूहिक समता, दण्ड, दण्डयोग, व्यायाम योग, पद विन्यास, आसन, यष्टि प्रस्तुत किया। वर्गगीत के बाद अतिथियों का परिचय मुरली पाल, वर्ग कार्यवाह (सामान्य), वर्ग वृत्त, वीरेन्द्र, वर्ग कार्यवाह (विशेष) तथा आभार ज्ञापन डॉ. राधाकृष्ण, सह वर्ग कार्यवाह (सामान्य) ने प्रस्तुत किया। सामूहिक एकात्मता मंत्र रामाधार व अमृत वचन, एकलगीत हुआ। ध्वजावतरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रान्त प्रचारक रमेश जी, क्षेत्र कार्यवाह डॉक्टर बीरेंद्र जायसवाल, प्रान्त संघ चालक डॉक्टर निगम जी, गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री राममशीष, क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र पराक्रमादित्य, सर्वाधिकारी पृथ्वीराज सिंह , विभाग संघचालक रामशंकर मिश्र रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.